Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पारित, केजरीवाल बोले- ‘2029 में AAP दिलवाएगी देश को BJP से मुक्ति’

Social Share

नई दिल्ली, 17 फरवरी। दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लाया गया विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया। विश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में आम आदमी पार्टी (आप) के 62 में से 54 विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी चुनौती है और यही वजह है कि उस पर चौतरफा हमले हो रहे हैं।

उन्होंने पूर्व में आरोप लगाया था कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने के लिए आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा इस साल के लोकसभा चुनाव जीत जाए लेकिन आप 2029 के चुनावों में देश को उससे “मुक्त” कराएगी।

विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान आप के सभी विधायकों के मौजूद न रहने पर केजरीवाल ने कहा कि आप के किसी विधायक ने दल नहीं बदला। उन्होंने कहा कि दो विधायक जेल में, कुछ अस्वस्थ हैं तो कुछ शहर से बाहर हैं।

दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाले हुए- नेता प्रतिपक्ष

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाले हुए हैं। आज जल बोर्ड 73 हजार के घाटे में चल रहा है। घोटाला तब हुआ जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन थे। मोहल्ला क्लीनिक में 65 हजार टेस्ट फर्जी पाया गया। इस पर सदन में भी जवाब चाहूंगा। महिला सुरक्षा वाले बसों के पैनिक बटन में भी घोटाला हुआ।

Exit mobile version