Site icon hindi.revoi.in

मुलाकात के दौरान ट्रंप-जेलेंस्की में तीखी बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले – यूक्रेन जंग नहीं जीत सकता

Social Share

वॉशिंगटन, 28 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को वॉशिंगटन डीसी में हुई मुलाकात तीखी बहस में तब्दील हो गई। इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आपका रवैया समझौता करने वाला नहीं है। यूक्रेन को रूस के साथ युद्ध में जीत नहीं मिल सकती।’ वहीं अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की को ‘अनादर’ करने वाला बताया।

पुतिन के साथ शांति वार्ता में ‘कोई समझौता’ नहीं होना चाहिए जेलेंस्की

इससे पहले जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ शांति वार्ता में ‘कोई समझौता’ नहीं होना चाहिए। इस पर ट्रंप ने कहा, ‘यदि मैं अपने आप को दोनों (रूस और यूक्रेन) के बीच नहीं लाता हूं तो आप कभी डील नहीं कर सकते। आप पुतिन से नफरत करते हैं। दूसरी तरफ से भी पसंद किए जाने वाली कोई बात नहीं है। आप चाहते हैं कि मैं सख्त हो जाऊं तो मैं दुनिया में किसी भी और इंसान से ज्यादा सख्त हो सकता हूं, लेकिन इस तरीके से आप कोई डील नहीं कर सकते हैं।’

जेडी वेंस से जेलेंस्की के सवाल पर तनाव की स्थिति उपजी

बैठक के बीच तनाव की शुरुआत तब हुई, जब जेलेंस्की ने वेंस से सवाल किया कि आप किस तरह की कूटनीति की बात कर हैं। इसके जवाब में वेंस ने कहा, ‘मैं उस कूटनीति के बारे में बात कर रहा हूं, जिससे आपके देश में हो रही बर्बादी को रोका जा सकता है।’ वेंस ने यह भी कहा कि मीटिंग के दौरान क्या आपने एक बार भी शुक्रिया कहा? जेलेंस्की ने जवाब दिया कि उन्होंने कई बार शुक्रिया कहा है।

हम सैन्य सहायता नहीं देते तो ये युद्ध दो हफ्ते में ही खत्म हो जाता – ट्रंप

इस बीच ट्रंप ने यह भी कहा, ‘यूक्रेन बड़ी मुसीबत में है। आप इसे नहीं जीत सकते हैं। लेकिन यदि आप हमारे साथ हैं तो आपके पास इससे बाहर निकलने का मौका है। हमने आपको 350 अरब डॉलर दिए हैं। सैन्य उपकरण दिए हैं। अगर हम सैन्य सहायता नहीं देते तो ये युद्ध दो हफ्ते में ही खत्म हो जाता।’

जेलेंस्की बोले – हम गारंटी के साथ युद्ध विराम चाहते हैं

ट्रंप ने यह सवाल भी उठाया कि आपका इरादा युद्ध विराम वाला नहीं है। इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा, ‘हम गारंटी के साथ युद्ध विराम चाहते हैं।’ उल्लेखनीय है कि रूस व यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म करने के लिए अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों ने हाल ही में बातचीत की थी। उसके बाद जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति से वार्ता के लिए अमेरिका पहुंचे हैं।

Exit mobile version