Site icon hindi.revoi.in

स्टील और एल्युमिनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, भारत पर क्या असर होगा?

Social Share

वाशिंगटन, 10 फरवरी।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह सभी प्रकार के इस्पात और एल्युमिनियम आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगाएंगे। इस्पात और  एल्युमिनियम का व्यापार भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से विवादास्पद रहा है।

अमेरिका आने वाले किसी भी स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा

टैरिफ का मुद्दा ऐसे समय में सामने आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन की यात्रा पर जा रहे हैं। वह 12 से 14 फरवरी तक अमेरिका में रहेंगे। सुपरबोल के लिए न्यू ऑरलियन्स जाते समय ट्रंप ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले किसी भी स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा,  एल्युमिनियम पर भी।” उन्होंने कहा कि टैरिफ की घोषणा सोमवार को की जाएगी।

अमेरिका पारस्परिक टैरिफ लगाने पर सहमत 

राष्ट्रपति ने कहा कि सभी देशों के लिए पारस्परिक टैरिफ भी लगाए जाएंगे। पारस्परिक टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामानों पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश से आने वाले सामानों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने कहा, “बहुत सरल शब्दों में, अगर वे हमसे शुल्क लेते हैं, तो हम उनसे शुल्क लेंगे।”

विश्व व्यापार संगठन के समक्ष धातुओं से जुड़े छह विवादों को निपटाने पर सहमति

भारत ने 2023 के दौरान 4 बिलियन डॉलर का इस्पात और 1.1 बिलियन डॉलर का  एल्युमिनियम निर्यात किया था। इस्पात और  एल्युमिनियम बिजनेस भारत और अमेरिका के लिए एक विवादास्पद और जटिल मुद्दा रहा है। वाशिंगटन ने नई दिल्ली पर इन निर्यातों को सब्सिडी देने का आरोप लगाया है।

2023 में पीएम मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान, दोनों देशों ने विश्व व्यापार संगठन के समक्ष धातुओं से जुड़े छह विवादों को निपटाने पर सहमति जताई। हालांकि, अक्टूबर में, अमेरिका ने  एल्युमिनियम आयात की कुछ श्रेणियों पर 39.5% तक शुल्क लगाया।

भारत सेब, अखरोट और बादाम पर टैरिफ कम करने पर सहमत

जनवरी में (पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के अंतिम दिनों में), ट्रंप के पहले प्रशासन की तरफ से लगाए गए 10 से 25 प्रतिशत के बीच के अतिरिक्त टैरिफ को माफ करने पर सहमति जताई थी। बदले में, भारत सेब, अखरोट और बादाम पर टैरिफ कम करने पर सहमत हुआ।

ट्रंप ने अमेरिकी व्यापार घाटे को टैरिफ के माध्यम से कम करने की बात कही 

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार, पिछले साल भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 87.4 बिलियन डॉलर था, जबकि अमेरिका से आयात 47.8 बिलियन डॉलर था। ट्रंप ने अमेरिकी व्यापार घाटे पर ध्यान केंद्रित किया है और टैरिफ के माध्यम से इसे कम करने की बात कही है।

Exit mobile version