Site icon hindi.revoi.in

ट्रंप टैरिफ से थमी शेयर बाजार की तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 296 अंक टूटा, निफ्टी 24800 के नीचे फिसला

Social Share

मुंबई, 31 जुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से  भारत पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाए जाने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी न सिर्फ थमी वरन गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए।

निवेशकों के सतर्क रुख के बीच पूरे दिन बाजार में तेज उठापटक देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ की, लेकिन दोपहर तक दोनों इंडेक्स हरे निशान पर लौट आए। हालांकि, आखिरी घंटे में फिर से बिकवाली का दबाव बढ़ा, जिससे गिरावट के साथ सत्र का समापन हुआ। इस क्रम में सेंसेक्स जहां 296 अंक लुढ़क गया वहीं निफ्टी 87 अंकों की गिरावट से फिर 24800 के स्तर से नीचे फिसल गया।

सेंसेक्स ने देखा 1108 अंकों का उतार-चढ़ाव

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगभग 786 अंकों का बड़ी गिरावट से 80,695.50 के स्तर पर खुला। हालांकि सूचकांक दोपहर के कारोबार में सुधरा और दिन के निम्नतम स्तर में 1108 अंकों की बढ़ोतरी से 81,803.27 का हाई बनाया। लेकिन अंत में यह 296.28 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,185.58 अंक पर बंद हुआ। सेसेंक्स से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ आठ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 22 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 86.70 अंकों की गिरावट

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 213 अंकों की कमजोरी से 24,642.25 के स्तर पर खुला। फिर दोपहर में सूचकांक ने 24,956.50 का हाई भी बनाया। लेकिन अंत में यह 86.70 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,768.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 37 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि 13 में मजबूती देखने को मिली।

बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखी गई। एक तरफ मिडकैप इंडेक्स 0.70 प्रतिशत तक लुढ़क गया तो दूसरी तरफ स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों के 2.59 लाख करोड़ डूबे

गिरावट के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 449.70 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो कारोबारी दिन 452.29 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह निवेशकों को एक सत्र में करीब 2.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक में 3.48 फीसदी की मजबूती

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 3.48 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इटर्नल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और पावर ग्रिड के शेयर 0.64 फीसदी से लेकर 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं टाटा स्टील का शेयर 2.20 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयरों में 1.37 फीसदी से लेकर 1.69 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स – सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान पर बंद

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर दौड़ाएं तो चौतरफा गिरावट के बीच सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.3% की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मेटल, निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी फार्मा जैसे प्रमुख सेक्टर्स में जोरदार गिरावट देखी गई।

एफआईआई ने 850.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 850.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.74 प्रतिशत टूटकर 72.70 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Exit mobile version