Site icon hindi.revoi.in

अब संबंध सुधारने में जुटे ट्रंप : अमेरिकी मिशन ने शेयर किया राष्ट्रपति का मैसेज – ‘भारत शानदार है, मोदी एक महान दोस्त हैं’

Social Share

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर। भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ ठोकने के साथ ही भारत के साथ राजनीतिक संबंधों में खटास पैटा कर बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब रिश्ते सुधारने की कोशिश में लग गए हैं। इसी क्रम में भारत में अमेरिकी दूतावास ने राष्ट्रपति ट्रंप का एक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस संदेश मे कहा, ‘भारत दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक का घर है। यह एक अद्भुत देश है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का अहम रणनीतिक साझेदार है। प्रधानमंत्री मोदी के रूप में हमारे पास एक महान मित्र है। यह संदेश एक्स पर पोस्ट किया गया था।’

यह पोस्ट ऐसे समय सामने आई है, जब कुछ दिन पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। बातचीत में व्यापार, अहम तकनीकों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया था। दोनों देश व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर भी बातचीत कर रहे हैं। हालांकि भारतीय उत्पादों पर अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ा है।

भारत-इथियोपिया संबंध रणनीतिक साझेदारी में बदले

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और इथियोपिया के रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने की घोषणा की। अदीस अबाबा में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबीय अहमद अली के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम दोनों देशों के संबंधों में नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई गहराई लाएगा तथा सहयोग की पूरी क्षमता को साकार करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘दोनों देश शांति और मानव कल्याण के लिए प्रतिबद्ध लोकतांत्रिक शक्तियां हैं और ग्लोबल साउथ के सहयात्री हैं।’

इस दौरान पीएम मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से भी सम्मानित किया गया। रणनीतिक साझेदारी के अलावा दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के प्रशिक्षण में सहयोग से जुड़ा कार्यान्वयन समझौता और जी-20 कॉमन फ्रेमवर्क के तहत इथियोपिया के कर्ज पुनर्गठन से संबंधित एक समझौता ज्ञापन (MoU) शामिल है।

Exit mobile version