Site icon hindi.revoi.in

ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, फोन पर बोले – पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

Social Share

नई दिल्ली, 16 सितम्बर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितम्बर) पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना की। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत हुई।

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की इच्छा जताई। यह कदम वॉशिंगटन की ओर से भारत के साथ संबंधों को नई दिशा देने और उसे मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

दोनों देशों के बीच दिन में ही हुई थी पांचवें दौर की व्यापार वार्ता

दिलचस्प यह है कि ट्रंप टैरिफ के चलते दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों पर जमी बर्फ मंगलवार को ही पिघलनी शुरू हुई, जब उभय पक्ष के बीच काफी उटापटक के बाद लगभग सात घंटे तक पांचवें दौर की व्यापार वार्ता हुई। इस बातचीत के बाद शाम को वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि भारत व अमेरिका जल्द ही व्यापार समझौते को अंतिम रूप प्रदान कर देंगे।

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई अपनी बातचीत को साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शानदार फोन कॉल हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह अद्भुत काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने के लिए आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।’

जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद : पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने भी इसकी जानकारी एक्स पर साझा की। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘आपके फोन कॉल और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।’

जन्मदिन पर पीएम मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश में रहेंगे

इस बीच पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को मध्य प्रदेश में रहेंगे। पीएम मोदी यहां धार जिले के भैंसोला गांव जाएंगे और महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस पार्क का मकसद देश को टेक्सटाइल हब बनाना और निर्यात और रोजगार को बढ़ावा देना है। सरकार देशभर में ऐसे सात PM MITRA पार्क बना रही है।

टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे

MITRA पार्क 2,158 एकड़ में फैला होगा और इसकी अनुमानित लागत करीब 2,050 करोड़ रुपये है। अब तक 91 कम्पनियों को 1,300 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है और लगभग 23,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह पार्क ‘5F’ दृष्टिकोण (Farm → Fibre → Factory → Fashion → Foreign) पर आधारित होगा, जिससे कच्चे माल से लेकर तैयार वस्त्र तक की पूरी सप्लाई चेन एक ही स्थान पर विकसित होगी।

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान’ सहित कई सामाजिक योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे

अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी सिर्फ औद्योगिक परियोजना का शिलान्यास ही नहीं करेंगे बल्कि कई सामाजिक योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। वह ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान’ की शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण में सुधार लाना है। इसके साथ प्रधानमंत्री ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे, जिसके तहत महिलाओं को पौधे भेंट किए जाएंगे और पर्यावरण संरक्षण को महिलाओं की भागीदारी से जोड़ा जाएगा।

‘सुमन सखी चैटबॉट’ व सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का लोकार्पण 

पीएम मोदी इसके अलावा, वह ‘आदि सेवा पर्व’ का उद्घाटन करेंगे, जो 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और आजीविका संवर्धन से जुड़ी गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ‘सुमन सखी चैटबॉट’ और सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का लोकार्पण भी करेंगे।

इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को राशि का अंतरण करेंगे, जिससे माताओं और बच्चों की सेहत में सुधार सुनिश्चित हो सके। इस पूरे आयोजन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version