Site icon hindi.revoi.in

ट्रंप ने पीएम मोदी की फिर तारीफ की, बोले – ‘मोदी सबसे अच्छे दिखने वाले इंसान’, ट्रेड डील पर दिए सकारात्मक संकेत

Social Share

सियोल, 29 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘सबसे अच्छा दिखने वाला इंसान’ बताया है। ट्रंप ने आज यहां एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) के कारोबारी नेताओं के साथ लंच कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार दिखने वाले व्यक्ति हैं। लेकिन वह एक किलर हैं, बहुत सख्त हैं।’

पाक पीएम शहबाज की भी तारीफ की, मुनीर को बताया फाइटर

ट्रंप ने हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भी तारीफ की। साथ ही पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को जबर्दस्त फाइटर बताया। इसके अलावा ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को खत्म कराने में भूमिका निभाई थी।

अमेरिका और भारत लंबे समय से लंबित व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

एशिया दौरे के अंतिम चरण में ट्रंप ने भारत व अमेरिका के बीच महीनों से लंबित व्यापार समझौते का भी जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका और भारत लंबे समय से लंबित व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। गौरतलब है कि इस समझौते पर बातचीत महीनों से चल रही है। इसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध और भारत की ओर से रूस से तेल खरीदने को लेकर विवाद और टैरिफ को लेकर विवाद भी शामिल हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘यदि आप भारत और पाकिस्तान को देखें तो मैं भारत के साथ व्यापार समझौता कर रहा हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान और प्रेम है। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। प्रधानमंत्री मोदी दिखने में सबसे अच्छे हैं। वह एक जबर्दस्त इंसान हैं। वह काफी टफ हैं।’

उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से अपने वैल्यू-सेंसटिव डेयरी और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के बाजार में अमेरिका की पहुंच से इनकार करने पर भी वार्ता रुकी हुई थी। हालांकि, पिछले हफ्ते खबरों में कहा गया था कि भारत की ओर से रूसी तेल खरीद कम करने पर सहमति बनाने की स्थिति में अमेरिका टैरिफ घटाकर 16 प्रतिशत करने पर राजी हो गया है।

Exit mobile version