Site icon hindi.revoi.in

ट्रंप प्रशासन का बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा एक्शन – ढाका को दी जाने वाली सभी सहायदा तत्काल प्रभाव से बंद

Social Share

वॉशिंगटन, 26 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए ढाका को दी जाने वाली सभी तरह की मदद तत्काल प्रभाव से रोक दी है। ट्रंप के कार्यकारी आदेश में बांग्लादेश को दी जाने वाली सभी प्रकार की सहायता को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया है।

USAID ने बांग्लादेश में चल रहे सभी कार्य भी तत्काल प्रभाव से रोके

ट्रंप प्रशासन के इस आदेश में बांग्लादेश को दी जाने वाली मदद रोकने के साथ ही सभी प्रकार के प्रोजेक्ट पर भी स्टे लगा दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि बांग्लादेश में चल रहे सभी कार्यों को भी तत्काल प्रभाव से रोका जा रहा है। USAID ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है। इसमें अनुदान, अनुबंध समेत सभी तरह के सहायता कार्यक्रम को तत्काल रोकने की बात कही गई है।

एस जयशंकर ने उठाया था मुद्दा

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे जुर्म का मुद्दा उठाया था और ट्रंप प्रशासन से बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी काररवाई करने की मांग की थी। हफ्तेभर में ही इसका असर भी दिखा, जब अमेरिका ने बांग्लादेश के खिलाफ यह कड़ी काररवाई कर दी।

हालांकि USAID ने बांग्लादेश के खिलाफ काररवाई करने की कोई वजह नहीं बताई है। लेकिन ट्रंप का यह फैसला बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। यूएसएड अमेरिकी एजेंसी है, जो विभिन्न देशों को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आपता और मानवीय सहायता जैसे मद में अरबों डॉलर की सहायता देती है। अमेरिका के इस कदम से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है।

Exit mobile version