Site icon hindi.revoi.in

दक्षिणी मेक्सिको में 170 से अधिक प्रवासियों से भरा ट्रक हुआ बरामद

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मेक्सिको सिटी, 27 मई। मेक्सिको के चियापास प्रांत में एक ट्रक में सवार 175 प्रवासी मिले, जिनमें ज्यादातर मध्य अमेरिका से हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइग्रेशन (आईएनएम) ने यह जानकारी दी। आईएनएम ने शुक्रवार को कहा कि प्रवासी एक बड़े ट्रैक्टर ट्रेलर से यात्रा कर रहे थे। उन्हें चियापा डे कोरोजो शहर में एक जांच चौकी पर रोका गया।

उन्होंने कहा कि जांच चौकी पर निरीक्षण के दौरान ट्रक में ग्वाटेमाला के 154, इक्वाडोर के 13, अल सल्वाडोर और होंडुरास के तीन-तीन लोगों के साथ-साथ एक पाकिस्तानी नागरिक और डोमिनिकन गणराज्य का एक नागरिक ट्रक में सवार था। इनमें से 28 प्रवासी नाबालिग थे, जिनके साथ उनके परिवार को कोई व्यस्क नहीं था।

अमेरिका मेक्सिको सीमा से सटे होने के कारण सीमा पार से आने वाले रिकॉर्ड संख्या में प्रवासियों का सामना करता रहा है। वर्ष 2021 और 2022 में 23 लाख से अधिक लोग सीमा पार कर आए थे। अमेरिकी सरकार ने कहा कि 2023 में 12 लाख से अधिक प्रवासी सीमा पार कर अमेरिका में दाखिल हुए हैं। इस बीच फॉक्स न्यूज और अन्य मीडिया संगठनों का दावा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान 60 लाख से अधिक अवैध अप्रवासी देश में दाखिल हुए हैं।

Exit mobile version