Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : अमरावती में ट्रक और कार में टक्कर,  5 मरे, 6 घायल

Social Share

अमरावती/नागपुर 27 मार्च। महाराष्ट्र के अमरावती में रविवार को पूर्वाह्न भीषण सड़क हादसा हुआ, जब ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा दिन में लगभग साढ़े 11 बजे राहतगैन टी-प्वॉइंट के पास हुआ। एक परिवार शादी समारोह शामिल होने के लिए नंदगांवपेठ जा रहा था, तभी कार चालक ने एक दोपहिया वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत

कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक बिजली के खम्भे में टकरा कर दूसरी ओर जाकर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रोशन रमेश आखरे (27 वर्ष), प्रतिभा सुभाष पोकले (50), गजानन दरोकर (45) तथा कृष्ण अतुल गडगे (8) के तौर पर हुई है। ये सभी बदनेरा के नजदीक अंजानगांव सुरजी के निवासी थे। इलाज के दौरान मरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है।

Exit mobile version