शाहजहांपुर, 15 अप्रैल। यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब 42 लोगों से भरी ट्रॉली पुल से नीचे गर्रा नदी में जा गिरी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 31 अन्य घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमतपुर गांव में आयोजित भागवत कथा के लिए शनिवार दोपहर गर्रा नदी से दो ट्रॉलियों में सवार होकर लोग जल लेने के लिए गए थे। जल भरने के बाद सभी वापस गांव के लिए निकले। दोनों ट्रॉलियों में आगे निकलने की होड़ लग गई। दोनों एक-दूसरे को ओवरटेक करने लगीं। इसी बीच एक ट्रॉली का बैलेंस बिगड़ गया और पुल से नीचे जा गिरी। ट्रॉली में करीब 42 लोग सवार थे। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 31 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सभी आनन-फानन में एक-दूसरे को बचाने में जुट गए। हादसे की खबर पाकर मौके पर विधायक सरोना कुशवाहा एवं पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा भी पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया। कोतवाल राजकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कई एंबुलेंस के द्वारा घायलों को सीएचसी भेजा गया।