Site icon hindi.revoi.in

सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन : त्रीसा व गायत्री ने बचाई महिला युगल उपाधि, पूर्व चैम्पियन श्रीकांत फाइनल में हारे

Social Share

लखनऊ, 30 नवम्बर। गत चैम्पियन त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने रविवार को यहां जापान की काहो ओसावा व माई तानाबे को तीन गेमों के संघर्ष में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट में महिला युगल उपाधि बचा ली। लेकिन 2016 के चैम्पियन किदांबी श्रीकांत का पुरुष एकल खिताब दोहराने का नौ वर्षों से चला आ रहा इंतजार फिर बढ़ गया।

पूर्व विश्व नंबर एक और विश्व चैम्पियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता पांचवीं सीड श्रीकांत को बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट नंबर एक पर दुनिया के 59वें नंबर के शटलर हांगकांगवासी जेसन गुनावन के खिलाफ 67 मिनट में 16-21 21-8, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।

विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर पर काबिज 32 वर्षीय अनुभवी भारतीय शटलर ने अपना पिछला खिताब 2017 में फ्रेंच ओपन में जीता था। वह उसी वर्ष मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 में भी फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन वहां भी उन्हें उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था।

उधर त्रीसा व गायत्री की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद आक्रामक आक्रामक वापसी की और दुनिया की 35वें नंबर की जापानी जोड़ी को एक घंटे 16 मिनट तक चले रोमांचक फाइनल में 17-21, 21-13, 21-15 से शिकस्त दी।

कंधे की चोट के बाद गायत्री के पांच महीने के ब्रेक से लौटने के बाद भारतीय जोड़ी सिर्फ अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रही थी। लेकिन दोनों शटलरों ने गजब का तालमेल दिखाया और खिताब बरकरार रखने में सफल हो गईं।

Exit mobile version