Site icon hindi.revoi.in

भारतीय शेयर बाजारों में जबर्दस्त उछाल, दोनों मानक सूचकांक सर्वकालिक ऊंचाई पर, सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 83,000 का स्तर

Social Share

मुंबई, 12 सितम्बर। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी पूंजी प्रवाह के चलते भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को अंतिम डेढ़ घंटे के दौरान जबर्दस्त उछाल देखने को मिली। इसका नतीजा यह रहा कि कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को दोनों संवेदी सूचकांक सर्वकालिक ऊंचाई पर जा पहुंचे तो बीएसई सेंसेक्स पहली बार 83,000 अंक का स्तर पार कर गया। हालांकि यह 83,000 के तनिक नीचे बंद हुआ।

सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर 82,962.71 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स कारोबार समाप्ति से एक घंटे पहले 1,593.03 अंक यानी 1.95 प्रतिशत उछलकर सर्वकालिक रिकॉर्ड 83,116.19 अंक पर पहुंच गया। हालांकि अंत में यह 1,439.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत चढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 82,962.71 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में 21 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि नौ में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी ने कारोबार के दौरान 25,433.35 अंक का उच्चतम स्तर देखा

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 470.45 अंक यानी 1.89 प्रतिशत की उछाल के साथ रिकॉर्ड 25,388.90 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक कारोबार के दौरान 514.9 अंक अब तक के उच्चतम स्तर 25,433.35 अंक तक चला गया था। निफ्टी की 50 कम्पनियों में 38 के शेयरों में बढ़ोतरी रही जबकि 12 लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे। प्रमुख कंपनियों में नेस्ले एकमात्र कंपनी रही जिसमें गिरावट रही।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग अच्छी बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी रही। अमेरिकी बाजारों में भी बुधवार को काफी तेजी देखने को मिली थी।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 1,755 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत चढ़कर 71.59 डॉलर प्रति बैरल रहा।

Exit mobile version