Site icon hindi.revoi.in

घरेलू शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल, सेंसेक्स 1131 अंकों की छलांग के साथ 75000 के पार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 18 मार्च। डाउ जोंस व नैस्डेक सहित वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स ने 1,131 अंकों की तेजी के साथ एक बार फिर 75,000 का स्तर हासिल कर लिया जबकि एनएसई निफ्टी भी 326 अंकों की बढ़त के साथ 22,800 का स्तर पार कर गया।

दरअसल, घरेलू शेयर बाजारों में यह तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। सोमवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी पांच दिनों की गिरावट से उबरकर क्रमशः 341.04 अंक व 111.55 अंक की अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

सेंसेक्स 75,301.26 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,131.31 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 75,301.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,215.81 अंक चढ़कर 75,385.76 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 26 के शेयर लाभ में रहे जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 325.55 अंकों की बढ़त

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी मानक सूचकांक निफ्टी भी 325.55 अंक यानी 1.45 प्रतिशत बढ़कर 22,834.30 पर पहुंच गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 46 के शेयर बढ़ोतरी के साथ बंद हुए जबकि चार नुकसान में रहे।

जोमैटो ने लगाई सर्वाधिक 7 प्रतिशत से अधिक की छलांग

सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से जोमैटो ने सर्वाधिक सात प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

एफआईआई की बिकवाली जारी, डीआईआई ने खरीदे 6,000 करोड़ के शेयर

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,488.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,000.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत बढ़कर 72.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Exit mobile version