Site icon Revoi.in

आईपीएल -17 : ट्रेविस हेड-अभिषेक का विस्फोटक अंदाज, LSG पर SRH की प्रचंड जीत ने MI को बाहर किया

Social Share

हैदराबाद, 8 मई। अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार (2-12) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे एक दिनी विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के हीरो  ट्रेविस हेड (नाबाद 89 रन, 30 गेंद, आठ छक्के, आठ चौके) ने सलामी जोडीदार अभिषेक शर्मा (नाबाद 75 रन, 28 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) संग एक बार फिर विस्फोटक अंदाज दिखाया। नतीजा यह हुआ कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बुधवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) 160 रनों से अधिक का लक्ष्य 10 ओवरों के भीतर ही हासिल कर लिया और 62 गेंदों के रहते लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 10 विकेट से रौंद कर रख दिया।

बदोनी व पूरन की अटूट 99 की साझेदारी से 165 रनों तक पहुंच सका एलएसजी

उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम शीर्ष व मध्यक्रम की सहमी बल्लेबाजी के बाद आयुष बदोनी (नाबाद 55 रन, 30 गेंद, नौ चौके) व निकोलस पूरन (नाबाद 48 रन, 26 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के बीच 52 गेंदों पर अटूट 99 रनों की साझेदारी के बावजूद चार विकेट खोकर 165 रनों तक ही पहुंच सकी थी। जवाब में सनराइजर्स ने 9.4 ओवरों में ही बिना क्षति 167 रन बना लिए।

सातवीं जीत से सनराइजर्स तीसरे स्थान पर, मुंबई इंडियंस की विदाई

सनराइजर्स की 12 मैचों में यह सातवीं जीत थी। इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम ने 14 अंक लेकर स्वयं को केकेआर और राजस्थान रॉयल्स (16-16 अंक) के बाद तालिका में खुद को तीसरे स्थान पर पहुंचाने के साथ ही प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदों को और मजबूती प्रदान कर दी।

वहीं केएल राहुल की लखनऊ टीम को 12 मैचों में छठी पराजय झेलनी पड़ी और 12 अंकों के साथ वह सीएसके व दिल्ली कैपिटल्स (12-12 अंक) के पीछे छठे स्थान पर कायम है। फिलहाल इस परिणाम का खामियाजा पांच बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस (12 मैचों में आठ अंक) को भुगतना पड़ा और हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी दो मैचों के शेष रहते आधिकारिक तौर पप स्पर्धा से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।

हेड व अभिषेक ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

देखा जाए तो 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेविस हेड व अभिषेक का तूफानी अंदाज देख ऐसा लगा कि मानो वे पॉवरप्ले में ही मुकाबला खत्म कर देने को उतावले हों। हेड व अभिषेक ने क्रमशः 16 व 19 गेंदों पर अपने अर्धशतक पूरे किए। मौजूदा सत्र में यह हेड की पांचवीं और अभिषेक की दूसरी 50+ पारी थी।

58 गेंदों पर अटूट 167 रनों की भागीदारी से मिली धाकड़ जीत

दोनों ने मौजूदा सत्र में दूसरी बार पॉवरप्ले के अंदर शतकीय भागीदारी (34 गेंदों पर) की और दोनों बार टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले के सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखाया। अंततः उन्होंने 58 गेंदों पर अटूट 167 रनों की भागीदारी से हैदराबाद की प्रचंड जीत सुनिश्चित की। अभिषेक ने 10वें ओवर में यश ठाकुर की चौथी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा। इस जीत के साथ ही किसी भी टी20 मैच में 10 ओवरों के अंदर सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया।

भुवनेश्वर कुमार ने एलएसजी का शीर्ष क्रम बांध दिया

हालांकि एसआरएच की जीत की पटकथा की शुरुआती कहानी तो भुवनेश्वर (4-0-12-2) ने ही लिख दी थी, जिन्होंने सिर्फ सिंगल दिए और क्विंटन डिकॉक (2) व मार्कस स्टोइनिस (3) को सस्ते में निबटाकर एलएसजी का शीर्ष क्रम पूरी तरह से बांध दिया। 11.2 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 66 रन बन सके थे।

स्कोर कार्ड

इस दौरान केएल राहुल (29 रन 33 रन, एक छक्का, एक चौका) व क्रुणाल पंड्या (24 रन, 21 गेंद, दो छक्के) दहाई में पहुंच सके थे। गनीमत रही कि बदोनी और पूरन के बीच 52 गेंदों पर 99 रनों की अटूट साझेदारी से टीम 160 रनों के पार पहुंचीं। लेकिन अंत में यह स्कोर ट्रेविस हेड व अभिषेक ने बौना साबित कर दिया।

आज का मैच : पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (धर्मशाला, शाम 7.30 बजे)।