Site icon hindi.revoi.in

आंध्र प्रदेश : चित्तूर में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत, 45 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

चित्तूर, 27 मार्च। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शनिवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए हैं।

तिरुपति के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में चालक की लापरवाही के कारण बस चट्टान से नीचे गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि, 45 लोग घायल हो गए हैं। जिस खाई में बस गिरी, वह 50 फीट से भी ज्यादा गहरी बताई जा रही है, जिसके कारण अंधेरे में बचाव अभियान में खासी दिक्कतें आईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बचाव अभियान सुबह भी चलता रहा। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस का संचालन प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा किया जा रहा था। बस में बाराती सवार थे। बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर की तरफ जा रही थी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version