Site icon hindi.revoi.in

यूपी के बहराइच में दर्दनाक हादसा : बारावफात के जुलूस में करंट की चपेट में आने से छह लोगों की मौत, सीएम जताया गहरा दुख

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बहराइच, 9 अक्टूबर। यूपी के बहराइच जिले के थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत बारावफात के जलूस में भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तीन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

पुलिस की मानें तो यह घटना रविवार तड़के चार बजे की है। बताया जा रहा है भोर के समय जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे की रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गई। इसको लेकर चल रहे लोग करंट की चपेट में आ गए, जिसमें मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने भी पीड़ितों का हाल जाना है।

जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बारावफात का जुलूस रात करीब दो बजे समाप्त हो गया था। पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि तड़के करीब चार बजे ये लड़के पाइप लगे ठेले को बगल के गांव लेकर जा रहे थे कि तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। एक-दूसरे को बचाने में पांच लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि दुर्घटना अचानक से हुई है और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस बल मौके पर तैनात है।

 

Exit mobile version