Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : लुधियाना में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 5 बच्चों सहित एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Social Share

पंजाब : लुधियाना में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 5 बच्चों सहित एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

लुधियाना (पंजाब), 20 अप्रैल। पंजाब के लुधियाना जिले में बुधवार तड़के एक झोपड़ी में लगी आग से पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के सात सदस्य जिंदा जल मरे। बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला यह परिवार हादसे के समय टिब्बा रोड पर नगरपालिका के कचरा ‘डंप यार्ड’ के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहा था।

समस्तीपुर जिले का रहने वाला था प्रवासी परिवार

पूर्वी लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त सुरिंदर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल से डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। डीसी सुरभि मलिक व पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने झोपड़ी से सभी शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों में दम्पति और 5 बच्चे शामिल

टिब्बा के थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि हादसे में एक दम्पति और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग तड़के करीब तीन बजे उस वक्त लगी, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय सुरेश साहनी, 50 वर्षीय राणा देवी, राखी कुमारी (15), मनीषा कुमारी (10), चंदा कुमारी (8), गीता कुमारी (6) और सनी (2) के रूप में हुई है।

सबसे बड़ा बेटा राजेश सुरक्षित बचा

हादसे में प्रवासी परिवार का बड़ा बेटा 17 वर्षीय राजेश बच गया क्योंकि वह अपने दोस्त के घर सोने गया हुआ था। राजेश ने ही अपने परिवार के बारे में पुलिस को जानकारी मुहैया कराई।  उसने बताया कि पिता सुरेश कबाड़ का काम करते थे।

उप अग्निशमन अधिकारी आतिश राय ने कहा कि आग लगने की सूचना पर सुंदर नगर स्टेशन की दमकल की गाड़ी ने काबू पा लिया, लेकिन तब तक परिवार के सभी सदस्य जल कर मर चुके थे। झोपड़ी में आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेज दिया है। हालांकि यह अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि झुग्गी में किसी ने उस वक्त आग लगा दी, जब पूरा परिवार एक साथ सो रहा था। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version