Site icon Revoi.in

हिमाचल में दर्दनाक हादसा : पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई गिरी, सात की मौत, 10 की हालत नाजुक

Social Share

कुल्लू, 26 सितंबर। हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा हुआ है। पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी है जिस कारण 7 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। ये छात्रा वाराणसी आईआईटी के हैं। ये हादसा कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात करीब साढ़े 8 बज हुआ। हादसे में घायल 10 छात्रों में से 5 को जोनल अस्पताल, कुल्लू में भर्ती किया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात मौसम बहुत खराब था और वाहन चालक को मोड़ लेने में दिक्कत हुई थी जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि अभी इस हादसे की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक की सूचना के मुताबिक रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक बस 17 यात्रियों को लेकर पहाड़ी पर चढ़ रही थी। लगभग बस ने पूरी चढ़ाई चढ़ ली थी कि अचानक चालक का बस से नियंत्रण छूट गया और वह लुढ़कने लगी। देखते ही देखते बस ने पलटी मारी और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर राहत टीम को रवाना कर दिया गया।