Site icon hindi.revoi.in

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने जारी की दुनियाभर के भ्रष्ट व ईमानदार देशों की लिस्ट, पाकिस्तान फिर फिसड्डी

Social Share

बर्लिन, 11 फरवरी। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (CPI) 2024 की रैंकिंग जारी कर दी है। भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक के तहत दुनियाभर के सबसे भ्रष्ट और सबसे ईमानदार देशों की रैंकिंग जारी की जाती है। 180 देशों की इस सूची में पड़ोसी पाकिस्तान फिर फिसड्डी देशों की कतार में खड़ा है जबकि भारत की स्थिति उससे काफी बेहतर है।

पाकिस्तान 135वें स्थान पर

रैंकिंग सूची में कंगाल पाकिस्तान 135वें स्थान पर है, जो वर्ष 2023 के मुकाबले दो अंकों की गिरावट है। 27 अंक पाने वाला पाकिस्तान रैकिंग में माली, लाइबेरिया और गबोन जैसे देशों के साथ खड़ा है।

भारत 38 अंकों के साथ 96वें स्थान पर

करप्शन इंडेक्स में भारत की रैकिंग पाकिस्तान से बहुत ऊपर है। हालांकि, 2023 के मुकाबले इसमें एक अंक की गिरावट आई है और रैंकिंग में तीन का अंतर आया है। वर्ष 2024 की रैकिंग में भारत 38 अंकों के साथ 96वें स्थान पर है। भारत का एक और पड़ोसी चीन 42 अंकों के साथ रैकिंग में 76वें स्थान पर है।

पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

दरअसल, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल 180 देशों और क्षेत्रों को सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कथित स्तरों के आधार पर रैकिंग प्रदान करता है। देशों को 0 से 100 के बीच अंक दिए जाते हैं, जिसके सबसे अधिक अंक पाने वाले सबसे साफ सुथरा और कम अंक पाने वाले को सबसे भ्रष्ट देश घोषित किया जाता है।

चिंताजनक रूप से उच्च बना हुआ है वैश्विक भ्रष्टाचार का स्तर

सीपीआई रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक भ्रष्टाचार का स्तर चिंताजनक रूप से उच्च बना हुआ है। रिपोर्ट में दुनियाभर में गंभीर भ्रष्टाचार सामने आया है। दो तिहाई से अधिक देशों का स्कोर 100 में से 50 से नीचे है। लगभग 6.8 अरब लोग ऐसे देशों में रहते हैं, जिनका सीपीआई स्कोर 50 से कम है, जो दुनिया की कुल आबादी के 85 प्रतिशत के बराबर है।

ईमानदार देशों में डेनमार्क लगातार 7वें वर्ष शीर्ष पर

सबसे कम भ्रष्टाचार वाले देशों में डेनमार्क लगातार 7वें साल टॉप पर रहा, जिसने 90 अंक प्राप्त किया। उसके बाद फिनलैंड (88) और सिंगापुर (84) का स्थान रहा। इसके बाद न्यूजीलैंड (83) और लग्जमबर्ग (81) शामिल हैं। टॉप रैकिंग वाले देशों में नॉर्वे और स्विटजरलैंड को भी 81 अंक मिले हैं। वहीं, स्वीडन को 80 अंक मिले हैं।

180 देशों की रैंकिग में दक्षिणी सूडान सबसे भ्रष्ट देश

दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट में दक्षिणी सूडान टॉप पर है। इंडेक्स के अनुसार इसे सिर्फ आठ अंक हासिल हुए हैं और इसे सबसे नीचे की 180वीं रैंक दी गई है, जो इसके सबसे भ्रष्ट देश होने का प्रमाण है। इसके बाद सोमालिया 179वें और वेनेजुएला 178वें स्थान पर है। लिस्ट में सीरिया 177वें और यमन, लीबिया, इरीट्रिया, इक्वाटोरियल गिनी 13 अंकों के साथ 173वें स्थान पर हैं। निकारागुआ 14 अंकों के साथ 172वीं रैंक पर है।

Exit mobile version