नई दिल्ली, 10 अप्रैस। आप सीधे अपने बैंक खाते से अब एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि खाते (SSA) में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। संचार मंत्रालय के नए आदेश एसबी ऑर्डर नंबर. 09/2023 में बताया गया है कि अब बिना बेनिफिशियरी जोड़े ऑनलाइन इन योजनाओं में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
संचार मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आप अपने बैंक अकाउंट से पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट, पीपीएफ और एसएसए खाते में बिना बेनिफिशियरी जोड़े पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। संचार मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर कहा कि यह देख गया है कि खाताधारकों और स्टाफ में इसे लेकर कम जानकारी है। इस कारण संबंधित संस्था की ओर से बैंक खाते से एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिए पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, पीपीएफ और एसएसए में पैसे ट्रांसफर का निर्णय लिया गया है।
- PPF और SSA में पैसे ट्रांसफर से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1- पीपीएफ और एसएसए में पिछले साल से जुड़ा कोई बकाया भुगतान नहीं होना चाहिए। इसे आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा करना होगा।
2- अगर आपके पीपीएफ अकाउंट की अवधि पूरी हो गई है, तो आपको एक साल के अंदर पोस्ट ऑफिस जाकर मैच्योरिटी को बढ़ाना होगा।
3- आप पीपीएफ और एसएसए में 50 के गुणज में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
4- एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये का फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
- ऐसे करें ट्रांसफर
सबसे पहले अपने बैंक की नेटबैंकिंग पर लॉग इन करें।
फिर पेमेंट/ ट्रांसफर के विकल्प को चुनें।
इसके बाद बेनिफिशियरी नाम दर्ज करें।
इसके बाद पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, पीपीएफ और एसएसए का अकाउंट नंबर दर्ज करें।
कन्फर्मेशन के लिए दोबारा दर्ज करें ।
इसके बाद इंटर बैंक ट्रांसफर पर क्लिक करें।
आईएफएससी कोड दर्ज करें।
इसके बाद एनईएफटी का विकल्प चुनें।
ट्रांसफर किए जाने वाली राशि दर्ज करें.
डिपॉजिट/ इन्वेंटमेंट का विकल्प चुनें।
इसके बाद नियम व शर्तें स्वीकार कर सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद आपका फंड ट्रांसफर हो जाएगा और पैसे डेबिट होने का एसएमएस प्राप्त हो जाएगा।