Site icon hindi.revoi.in

यूपी में 582 जजों का ट्रांसफर: ज्ञानवापी पर फैसला सुनाने वाले जज का भी तबादला, यहां हुई तैनाती

Social Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर जिलों में तैनात 582 जजों का ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन तबादलों को न्यायिक प्रक्रिया को और बेहतर बनाए जाने की प्रक्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है।

यूपी में जिन जजों को ट्रांसफर किया गया है उनमें 236 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ), 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन और 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन के तबादले हुए हैं। इनमें वाराणसी के ज्ञानवापी केस में एडवोकेट कमीशन से सर्वे और वजूखाने को सील करने के आदेश का फैसला सुनाने वाले चर्चित जज रवि कुमार दिवाकर का भी ट्रांसफर किया गया है।

जस्टिस रवि कुमार दिवाकर सीनियर डिवीजन के सिविल जज हैं। वो अभी तक बरेली में थे लेकिन अब उनका ट्रांसफर बरेली से चित्रकूट कर दिया गया है। इसके अलावा सबसे ज्यादा कानपुर से जजों को ट्रांसफर किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक कानपुर के 13 जजों का तबादला किया गया है। वहीं अलीगढ़ में 11 जजों को तबादला हुआ है तो बरेली के 5 और आगरा के 6 जजों का भी ट्रांसफ़र किया गया है।

आगरा में तैनात जज परवेज अख्तर का तबादला प्रयागराज, यशपाल लोधी को मेरठ भेज गया है. अलीगढ़ में तैनात रजनीश कुमार का तबदला भी प्रयागराज किया गया है। फिरोजाबाद में तैनात जज अवधेश कुमार को संभल भेजा गया है। जज रिचा उपाध्याय और जज रन विजय प्रताप सिंह इन दोनों को नोएडा से मथुरा भेजा गया है।

गाजियाबाद से जज मृदुला मिश्रा को प्रयागराज भेजा गया है। लखनऊ से जज सोमप्रभा मिश्रा को गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है। इन सभी न्यायिक अधिकारियो अपने-अपने जिलों में नई तैनाती में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version