Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर व प्रयागराज के डीएम सहित 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले

Social Share

लखनऊ, 7 जून। उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर व प्रयागराज सरीखे महानगरों सहित नौ जिलाधिकारियों के साथ कुल 21 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

शासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को उद्योग विभाग भेजा गया है। उनकी जगह सूर्यपाल गंगवार लखनऊ के नए जिलाधिकारी होंगे। हाल ही में कानपुर में हुए बवाल के बाद वहां की डीएम नेहा शर्मा को भी हटा दिया गया है। अब विशाख जी कानपुर नगर के नए डीएम बनाए गए हैं। कृष्णा करुणेश को गोरखपुर का डीएम बनाया गया है जबकि सौम्या अग्रवाल बलिया की नई जिलाधिकारी होंगी।

स्थानांतरित 21 आईएएस अधिकारियों की सूची

इंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़ के नए जिलाधिकारी होंगे। प्रियंका निरंजन बस्ती की नई जिलाधिकारी होंगी। प्रतीक्षा सूची में रहने वाली चांदनी सिंह को जालौन भेजा गया है। अवनीश कुमार राय इटावा और रवि रंजन फिरोजाबाद के जिलाधिकारी होंगे।

कानपुर हिंसा में अब तक 50 लोग गिरफ्तार

इस बीच कानपुर पुलिस ने पिछले हफ्ते शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में मंगलवार को 12 और लोगों को गिरफ्तार किया। हिंसा के मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 50 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, लगभग एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से लगाए गए पोस्टर के बाद 16 वर्षीय किशोर ने कर्नलगंज थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है। उनके मुताबिक, पोस्टर में लगाई गई फोटो में उसकी भी तस्वीर शामिल है। कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने तीन जून की हिंसा को लेकर फर्जी और भड़काऊ सामग्री फैलाने के आरोप में दो फेसबुक और तीन ट्विटर अकाउंट के संचालकों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की है।

Exit mobile version