नई दिल्ली, 20 अगस्त। दिल्ली में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। एक्साइज पॉलिसी में कथित अनियमितताओं को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापामारी के कुछ घंटों बाद ही शुक्रवार को 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।
दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर आदेश के मुताबिक जिनका तबादला किया गया है, उनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय भी शामिल हैं। उदित प्रकाश 2007 बैच के एजीएमयूटी काडर के आईएएस अधिकारी हैं।
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के नाम-
जितेंद्र नरायन
अनिल कुमार सिंह
विवेक पांडेय
शूरबीर सिंह
गरिमा गुप्ता
आशीष माधराव
उदित प्रकाश राय
विजेंद्र सिंह
कृष्ण कुमार
कल्याण सहाय
सोनल स्वरूप
हेमंत कुमार
जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) विनय कुमार सक्सेना ने भ्रष्टाचार के मामले में एक कार्यकारी अभियंता को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में उदित प्रकाश राय के खिलाफ कार्रवाई के लिए हाल ही में गृह मंत्रालय को सिफारिश की थी। घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने बताया कि फेरबदल मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी से जुड़ा हुआ नहीं है।