Site icon hindi.revoi.in

Trainman का यात्रियों के लिए खास ऑफर – कन्फर्म नहीं हुआ ट्रेन टिकट तो मुफ्त में हवाई यात्रा की सुविधा

Social Share

नई दिल्ली, 16 नवम्बर। भारत के अग्रणी ट्रेन टिकट बुकिंग एप प्रोवाइडर ट्रेनमैन (Trainman) ने ट्रेन यात्रियों के लिए एक अनोखा प्रोडक्ट ऑफर (Trip Assurance) पेश किया है। इस ऑफर के तहत टिकट कम्फर्म न मिलने पर यात्री को मुफ्त में फ्लाइट टिकट दिया जाएगा। कम्पनी के सीईओ विनीत चिरानिया ने यह जानकारी दी है।

बुकिंग के वक्त प्रीडिक्शन मीटर 90% या ज्यादा होने पर एक रुपये ट्रिप एश्योरेंस शुल्क

ट्रेनमैन का कहना है कि यह ऑफर सुनिश्चित करता है कि एक वेटिंग लिस्ट वाले यात्री को ट्रेनमैन एप पर टिकट बुक करते समय दिए गए प्रीडिक्शन मीटर पर दिखाई दे रहे परसेंटेज स्कोर चेक करके अपनी यात्रा करने का एक गारंटीकृत तरीका मिलता है। यदि प्रीडिक्शन मीटर 90% या उससे अधिक दिखाता है, तो ट्रिप एश्योरेंस शुल्क एक रुपये होगा और यदि 90% से कम है, तो टिकट की श्रेणी के आधार पर मामूली शुल्क लिया जाता है।

टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेगा फ्लाइट टिकट

टिकट बुकिंग के दौरान यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यदि ट्रेन टिकट चार्ट तैयार करने के समय कन्फर्म हो जाता है तो ट्रिप एश्योरेंस फीस को वापस अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा। लेकिन अगर यह कन्फर्म नहीं होता तो ट्रेनमैन बिना किसी अतिरिक्त कीमत के यात्रियों को फ्लाइट टिकट प्रदान करेगा।

एक से 300 रुपये तक है ट्रिप एश्योरेंस की फीस

ऑफर में शामिल होने के लिए आपको बस ट्रेनमैन एप पर वेटिंग लिस्ट वाला ट्रेन टिकट बुक करते समय Trip Assurance का विकल्प चुनना होगा। Trip Assurance के लिए केवल एक रुपये से शुरू होने वाला मामूली शुल्क देना होगा। इसका अधिकतम शुल्क 300 रुपये है और वर्तमान में ये सभी राजधानी ट्रेनों और अन्य ट्रेनों में टिकट बुकिंग के लिए लगभग 130 ट्रेनों में उपलब्ध है।

ट्रेनमैन की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार यदि आप वेटिंग लिस्ट वाला टिकट, चार्ट तैयार होने के समय भी वेटिंग लिस्ट में रहता है, तो ट्रेनमैन आपको उसी यात्रा के लिए एक कन्फर्म फ्लाइट टिकट प्रदान करेगा।

परेशानी मुक्त यात्रा के लिए लॉन्च किया गया है प्रोडक्ट विनीत चिरानिया

ट्रेनमैन के फाउंडर और सीईओ विनीत चिरानिया ने कहा, ‘यात्रा को पूरी तरह से परेशानी मुक्त बनाने के लिए प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है। हम 94% सटीकता (वेटिंग लिस्ट वाले टिकट को कन्फर्म टिकट में बदलने की संभावना) के साथ इस प्रीडिक्शन मॉडल के क्षेत्र में अग्रणी थे। अपने नए प्रोडक्ट के साथ, अब हम टियर-2 और टियर-3 शहरों के ट्रैवेल मार्केट में उस तरह से बदलाव लाना चाहते हैं, जैसा पहले कभी नहीं किया था।’

यह ऑफर सिर्फ उन्हीं शहरों पर लागू होगा, जहां हवाई अड्डे हैं

उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, जब ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो हम ट्रिप एश्योरेंस के तहत एक फ्लाइट टिकट प्रदान करेंगे। लेकिन यह केवल उन्हीं शहरों पर लागू होगा, जहां हवाई अड्डे हैं। कुल मिलाकर, हम भारत में ट्रेन यात्रियों के लिए एक सहज ट्रेन यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को ऑप्टिमाइज करने में लगातार लगे हुए हैं।’

Exit mobile version