मुंबई, 18 सितम्बर। गुजरात में भरूच और अंकलेश्वर स्टेशनों के बीच खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी का जलस्तर घटने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर लगभग 12 घंटे बाद सोमवार मध्याह्न के आसपास ट्रेन यातायात फिर से बहाल हो गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने स्थिति पर अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान से नीचे आने के बाद सोमवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे पुल संख्या 502 पर ट्रेन संचालन बहाल हो गया।
नदी का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर
सुमित ठाकुर ने बताया कि रविवार रात करीब 11.50 बजे पुल संख्या 502 पर नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के वडोदरा खंड में भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच ट्रेन यातायात रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है, हालांकि जलस्तर गिर रहा है। नर्मदा नदी पुल पर रेल यातायात बहाल हो गया है और ट्रेनें धीमी गति से एहतियात के साथ चल रही हैं।
तेजस व शताब्दी सहित लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद
इस बीच पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित कम से कम डेढ़ दर्जन ट्रेन रद कर दी गई हैं। कई ट्रेनों के यात्रा मार्ग में कटौती की गई है जबकि अन्य कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
रविवार को गुजरात के कई हिस्सों में हुई थी भारी बारिश
गौरतलब है कि रविवार को गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया क्योंकि नर्मदा और अन्य नदियां पूरे उफान पर थीं। इस दौरान पांच जिलों के करीब 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बारिश से बिगड़े हालात को काबू करने के लिए तापी नदी पर बने उकाई बांध के 15 गेट खोल दिए गए। तापी नदी के किनारे के कई गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।
कई जिलों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट‘ जारी
मौसम विभाग (आईएमडी) ने पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, अरावली, महिसागर, बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में मंगलवार सुबह तक अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी के बुलेटिन में अगले सप्ताह के गुरुवार तक गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
एनडीआरएफ की तैनाती
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने नर्मदा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम तथा भरूच, राजकोट, जूनागढ़ और वडोदरा में एक-एक टीम की तैनाती की है। सेना की दो टीमें वडोदरा में तैयार अवस्था में हैं। एनडीआरएफ के कर्मचारियों और स्थानीय बचाव टीमों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकाला, जिनमें नर्मदा जिले के एक आवासीय विद्यालय के लगभग 70 छात्र और पंचमहल जिले में एक नदी के पास एक पुल के नीचे फंसे लगभग 100 मजदूर शामिल हैं। एनडीआरएफ की टीमों ने रविवार को गुजरात के भरूच जिले के निकोरा गांव में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में फंसे 105 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।