Site icon hindi.revoi.in

प्रयागराज में चलती ट्रेन दो टुकड़ों में बंटी, बाल-बाल बचे गंगा गोमती एक्सप्रेस के यात्री

Social Share

प्रयागराज, 29 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया।  यहां गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल, गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन का इंजन बीच रास्ते में ट्रेन को छोड़कर आगे बढ़ गया। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन कोच को छोड़कर 200 मीटर आगे निकल गया।

गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया। यह घटना रामचौरा रोड स्टेशन के पास हुई। सूचना मिलने के बाद ट्रेन से यात्री बाहर उतरे। मंगलवार की सुबह 6:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने की वजह से यह घटना हुई। फिलहाल रेलवे की टेक्निकल टीम ने मरम्मत कर दी । तकरीबन दो घंटे के बाद लखनऊ के लिए ट्रेन रवाना हुई।

Exit mobile version