सिलीगुड़ी, 14 जून। पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में बुधवार को रेल हादसों की खबरें सामने आई हैं। इस क्रम में बंगाल के सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज पूर्वाह्न एक मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) पटरी से उतर गई। यह जानकरी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के सीपीआरओ, सब्यसाची डे ने बताया कि सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) के दो वैगन डिरेल हो गए। यह घटना पूर्वाह्न 11 बजकर 10 मिनट पर हुई। बहाली का काम दोपहर 2.17 बजे पूरा हुआ।
वहीं, आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में थडी और अनाकापल्ले रेलवे स्टेशन के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। दक्षिण मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया। यह घटना बुधवार तड़के 3.35 बजे की है।
दक्षिण मध्य रेलवे की कई ट्रेनें रद
दक्षिण मध्य रेलवे ने विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली (12805), विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा (22701), विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम (22702) और विशाखापत्तनम-गुंटूर (17240) ट्रेंने रद कर दीं। इसके अलावा गुरुवार को चलने वाली दो ट्रेनों- लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम (12806) और गुंटूर-विशाखापत्तनम (17239) को भी रद कर दिया गया है।