चेन्नई, 11 अक्टूबर। तमिलनाडु के चेन्नई डिवीजन में शुक्रवार की रात ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागमती एक्सप्रेस तिरुवल्लूर जिले के कवरपेट्टई में खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे तीन डिब्बों में आग लग गई। इस हादसे में कुल 19 यात्री घायल हो गए।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि कावराइपेट्टई में लगभग 8.30 बजे बागमती एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद तेज रफ्तार बागमती एक्सप्रेस लूप/लाइन में प्रवेश करने के साथ मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे तीन कोचों में आग लग गई और पांच-छह कोच पटरी से उतर गए। हादसे के कारण पटरी पर अप/डाउन आवागमन प्रभावित हो गया।
रेलवे के मुताबिक ट्रेन इंजन से लगे पार्सल वैन में आग लगने की सूचना है। रेल हादसे वाली जगह पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी भेजा गया है। दक्षिण रेलवे के जीएम, डीआरएम चेन्नई डिवीजन और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
पटरी पर लोको पायलट को लगा बड़ा झटका
खबरों में बताया गया कि ट्रेन चालक दल को भारी झटका लगा और ट्रेन लूप लाइन में घुस गई। इसके बाद ट्रेन लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन के इंजन से छह डिब्बे पटरी से उतर गए। चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल को रवाना किया गया।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद से इंजन के बगल में एक AC कोच ने आग पकड़ी, लेकिन सभी यात्री कोच से उतार लिए गए। इंजन में लगे पॉवर कार में आग लगी। इसी में इंजन को चलाने के लिए डीजल टैंक रहता है। दोनों लोको पायलट घायल हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है।
बचाव कार्य जोरों पर
तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर टी प्रभुशंकर ने बताया कि बचाव कार्य जोरों पर है। दुर्घटना रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिसके कारण बचाव कार्य तुरंत शुरू किया जा सका। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि दुर्घटना का कारण यह है कि ट्रेन में ट्रैक पर कोई गड़बड़ी आ गई थी।
Stranded passengers are being transported through MTC buses to Dr MGR #Chennai Central#SouthernRailway pic.twitter.com/AXFYuADgC8
— Southern Railway (@GMSRailway) October 11, 2024
खैर, रेलवे की ओर से मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया। ज्यादातर यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया। किसी भी यात्री को बड़ी चोट की सूचना नहीं है। एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं। सभी यात्रियों को चेन्नई से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके शहर तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
Rear end collision at KAVARAIPPETTAI Railway Station around 20.30 hrs today in Chennai -Gudur section involving Train No.12578 Mysuru – Darbhanga Bagmati Express and a Goods train
Help line numbers at Chennai Division
04425354151
04425330952
044-25330953
044-25354995— Southern Railway (@GMSRailway) October 11, 2024
इन रेलगाड़ियों के रूट डायवर्ट
- 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
- 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस।
- 18190 एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस।
- 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस।
- 07696 रामागुंडम-सिकंदराबाद स्पेशल।
- 06063 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल।
- 13351 धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस।
- 02122 जबलपुर-मदुरई एक्सप्रेस।