Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : सिंध में ट्रेन हादसा, हजारा एक्सप्रेस की 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 25 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा घायल

Social Share

नवाबशाह, 6 अगस्त। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को बड़ा रेल हादसा हुआ, जब कराची से हवेलियां जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सरहारी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं। हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सिंध प्रांत के नवाबशाह जिले में कराची से 275 किलोमीटर दूर सरहारी रेलवे स्टेशन के निकट यह दुर्घटना हु्ई। बेनजीराबाद डिवीजन के कमिश्नर अब्बास बलोच ने एक बयान में कहा कि हादसे में कम से कम 25 लोंगों की मौत हुई है जबकि अन्य यात्रा बोगियों में फंसे हुए हैं।

ट्रेन दुर्घटना के बाद सिंध के आंतरिक जिलों से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अज्ञात है। रेलवे मंडल अधीक्षक महमूदुर रहमान ने कहा कि विवरण प्राप्त किया जा रहा है।

कराची से हवेलियां जा रही ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे

दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में पहुंचाया। अधिकारियों को भारी सामग्री और जान-माल के नुकसान की आशंका है क्योंकि बताया जा रहा है कि ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सवार थे, यहां तक कि उसकी क्षमता से भी ज्यादा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेनजीराबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक यूनिस चांडियो ने कहा कि 10 क्षतिग्रस्त बोगियों में से नौ को हटाकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया है। मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। रेस्क्यू अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि अन्य बोगियों को साफ करने के लिए भारी मशीनरी की जरूरत है।

इससे पहले, रेलवे अधिकारियों ने कहा था कि परिचालन बहाल करने में 18 घंटे तक का समय लग सकता है जबकि पटरियों की मरम्मत में भी समय लगेगा क्योंकि इसके लिए बोगियों को हटाने की आवश्यकता होगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रेन के इकोनॉमी क्लास में 950 यात्रियों की क्षमता वाली 17 बोगियां और वातानुकूलित मानक कोच में 72 बोगियां शामिल थीं। उन्होंने कहा कि 10 थाना प्रभारी, चार जिला पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) और 100 से अधिक पुलिसकर्मी बचाव कार्य में भाग ले रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की खस्ताहाल रेल प्रणाली पर दुर्घटनाएं आम हैं और क्रमिक सरकारें वर्षों से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के हिस्से के रूप में रेल नेटवर्क को उन्नत करने के लिए धन सुरक्षित करने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version