Site icon hindi.revoi.in

आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसा : श्रीकाकुलम में कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत

Social Share

अमरावती, 12 अप्रैल। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात ट्रेन हादसा हो गया, जब कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी.आर. राधिका ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गये थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी। इनमें छह लोग विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

राधिका ने बताया, ‘अब तक हमने छह शवों की पहचान कर ली है। राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए।’

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर जताता दुख

इस बीच राज्य के  मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

श्रीकाकुलम जिला सूचना विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना रात लगभग नौ बजे जी सिगदम और चीपुरपल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच हुई है। बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 12515 कोयंबटूर-सिलचर एक्सप्रेस के कुछ यात्रियों ने विशाखापत्तनम-पलासा मुख्य लाइन के मध्य खंड में चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। इन लोगों ने दूसरी तरफ ट्रैक पर दौड़ने की कोशिश की। इसी दौरान उधर से गुजर रही भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में कुछ लोगों के आने से यह हादसा हुआ।

Exit mobile version