Site icon hindi.revoi.in

प्रयागराज में टला ट्रेन हादसा : सियालदाह एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग की सूचना से हड़कंप

Social Share

प्रयागराज, 6 जून। ओडिशा के बालासोर में पिछले हफ्ते हुए भयावह रेल हादसे को लेकर जांच-पड़ताल की प्रक्रिया अभी जारी ही है, तब तक मंगलवार की दोपहर प्रयागराज के पास सियालदाह से अजमेर जा रही ​​एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 12987) में एक हादसा टल गया।

भरवारी स्टेशनन के बाद ट्रेन में आग लगने की सूचना पर हड़कंप

प्रयागराज से सटे कौशांबी जिले के भरवारी स्टेशन के पास सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन वहां रोका गई। मौके पर मौजूद रेलवे स्टाफ ने खामी को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन को पूरी तरह से परखने के बाद उसे वहां से रवाना किया गया। रेलवे ने ट्रेन में आग लगने की सूचना को अफवाह बताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12987 सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस में भरवारी स्टेशन के ठीक आगे स्टार्टर सिग्नल पर यात्रियों ने जनरल कोच के बाहर धुएं की सूचना दी। इसे लेकर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। फौरन वहां ट्रेन रोकी गई और रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी तरह से ट्रेन की जांच-पड़ताल की। ट्रेन दोपहर 13.22 पर रोकी गई थी और 14.00 पर रवाना हुई।

गाड़ी रुकने के बाद पूरी तरह से चेक की गई। कर्मचारियों ने आश्वस्त होने के बाद उसे वहां से रवाना किया। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में आग की सूचना प्रसारित कर दी थी, जबकि ऐसा नहीं है।

सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस को ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया

उधर सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस को मंगलवार की दोपहर में ओडिशा के ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया क्योंकि यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को कोच के अंदर लगी वातानुकूलन इकाई (एयर कंडीशनिंग यूनिट) से धुआं निकलने की सूचना दी। हालांकि धुंए पर तत्काल काबू पा लिया गया, लेकिन यात्रियों ने आगे किसी खराबी की आशंका के कारण कोच में यात्रा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कोच को बदलने की मांग की।

एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले कुछ यात्रियों ने बी-5 कोच में धुआं उठते देखा और शोर मचाया। उन्होंने कहा कि इसके बाद ज्यादातर यात्री कोच से नीचे उतर गए और ट्रेन में सवार होने से इनकार कर दिया।

पूर्व तट रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘ब्रह्मपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-5 में बिजली की मामूली समस्या होने की सूचना मिली थी। ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत समस्या पर ध्यान दिया और इसे ठीक कर दिया।’

Exit mobile version