कारवार (कर्नाटक), 2 अगस्त। कर्नाटक के कारवार में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जब गलती से मुंह में मोबाइल चार्जर डालने के बाद करंट लगने से आठ महीने की एक बच्ची की जान चली गई। नवजात शिशु की पहचान सानिध्य के रूप में हुई है। सानिध्य के माता-पिता का नाम संतोष और संजना है।
संतोष हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कम्पनी (HESCOM) में एक संविदा कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। परिवार ने अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए साकेट में चार्जर लगाया था, लेकिन फोन चार्ज हो जाने के बाद स्विच गलती से खुला छोड़ दिया था। जब बच्ची ने चार्जर का पिन मुंह में डाला तो उसे जोरदार बिजली का झटका लगा।
माता-पिता सानिध्य को तुरंत बाइक से नजदीकी अस्पताल ले गए। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद, छोटी बच्ची को बचाया नहीं जा सका। स्थानीय ग्रामीण पुलिस स्टेशन ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।
कारवार में घटी ये दिल दहला देने वाली घटना उन लोगों के लिए एक सीख है, जो मोबाइल चार्ज करने के बाद भी चार्जर को बिजली के बोर्ड में ही लगा रहने देते हैं और स्विच बंद करना जरूरी नहीं समझते। ऐसी छोटी लापरवाहियां अक्सर कई घरों में देखी जती हैं। इसलिए घर में अगर कोई छोटा बच्चा हो तो ये जरूर ध्यान रखें कि बिजली का कोई भी उपकरण उसकी आसान पहुंच में न हो। साथ ही ऐसी दुर्घचनाओं से बचने के लिए जरूरी है कि इस्तेमाल के बाद बिजली के स्विच को बंद करने की आदत डाली जाए।