Site icon hindi.revoi.in

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा – कन्नौज में पानी टैंकर से टकराई डबल डेकर बस, 8 मरे, 19 घायल

Social Share

कन्नौज, 6 दिसम्बर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के सकरावा इलाके में शुक्रवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया, जब लखनऊ से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस पौधों की सिंचाई करने वाले पानी के एक टैंकर से टक्कर बाद पलट गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह दुर्घटना अपराह्न करीब दो बजे सकरावा इलाके में हुई, जब बस एक्सप्रेसवे पर पानी के टैंकर से टकरा गई। बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें आठ की मौत हो गई जबकि 19 अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने घायलों की मदद के लिए अपना काफिला रुकवाया

यह संयोग ही था कि दुर्घटना के समय जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने घायलों को बचाने और सहायता करने के लिए अपना काफिला रुकवाया। उन्होंने बताया, ‘पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्हें घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें सड़कों पर अधिक सावधान रहने और यातायात नियमों, सुरक्षा उपायों का पालन करने की आवश्यकता है।’

Exit mobile version