सलेम (तमिलनाडु), 6 सितम्बर। तमिलनाडु के सलेम में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मीडिया खबरों के अनुसार हादसा सलेम-कोयम्बटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के करीब 4 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार वैन खड़े ट्रक से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैन में आठ लोग सवार थे, जो इनगुर से पेरुन्थुराई जा रही थी। घटना का CCTV वीडियो सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि सलेम-कोच्चि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांकरी के पास चिन्नागुंडनूर में ओमनी वैन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में जान गंवाने वालों के नाम सामने आ गए हैं और मृतकों की पहचान सेल्वराज, मंजुला, अरुमुगम, पलानीसामी, पप्पाथी और एक साल के बच्ची के रूप में हुई है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कावुंदपाडी के 48 वर्षीय सेल्वराज, सलेम के कोंडलमपट्टी की एक वर्षीय संजना और पेरुंदुरई के कुट्टापलायम इंगुर के चार अन्य लोगों के रूप में की गई है। इस दुर्घटना में वैन के चालक सहित तीन लोग बच गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सेलम के मोहन कुमारमंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी शवों को सांकरी के सरकारी अस्पताल भेजा गया।