Site icon hindi.revoi.in

पंजाब में दर्दनाक हादसा: पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, 5 मजदूरों की मौत, कई घायल

Social Share

चंडीगढ़, 30 मई। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में एक पटाखा फैक्टरी में सुबह-सुबह जोरदार धमाका हो गया। इस घटना के दौरान फैक्टरी में काम कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। लांबी के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) जसपाल सिंह ने बताया कि यह धमाका श्री मुक्तसर साहिब जिले में सिंहावाली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्टरी में हुआ। उन्होंने बताया कि धमाके के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

फैक्टरी में काम कर रहे थे प्रवासी मजदूर

दरअसल, पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ। लांबी के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) जसपाल सिंह ने फोन पर बताया कि धमाका सिंहावाली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्टरी में हुआ। इस फैक्टरी में पटाखा निर्माण का काम किया जाता था, जहां प्रवासी मजदूर काम करते थे। डीएसपी ने बताया कि फिलहाल हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्स बठिंडा समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसमें से ज्यादातर घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं फैक्टरी में धमाका किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

धमाके के बाद छत गिरने से मलबे में दबे मजदूर

इसके अलावा श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि धमाका फैक्टरी के निर्माण खंड के एक कमरे में हुआ। तेज धमाके की वजह से मकान की छत गिर गई। एसएसपी ने बताया कि धमाके के बाद छत गिरने से कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे। वहीं घटना के बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्रथम दृष्टया ऐसे प्रतीत होता है कि यह धमाका, पटाखा निर्माण इकाई में प्रयुक्त सामग्री के कारण हुआ। हालांकि इसके पीछे की वास्तविक वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version