Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : कानपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी, 27 श्रद्धालुओं की मौत, 22 घायल

Social Share

कानपुर, 1 अक्टूबर। कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में भीतरगांव के पास शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया, जब श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक तलाब में पलट गई। इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए।

फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर से मुंडन संस्कार से लौट रहे थे श्रद्धालु

प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी लगभग 50 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। मंदिर से लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्रॉली पलटने से 27 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 11 महिलाएं और 11 बच्‍चे शामिल हैं। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर राहत कार्य में जुटी है। घायलों को पीएचसी और कानपुर के अस्‍पतालों में पहुंचाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कोरथा में बच्चे का मुंडन करने माता-पिता रिश्तेदारों संग गए थे। पिता ही ट्रैक्टर चला रहा था। मुंडन करा कर लौटने के दौरान भदेउना गांव के सामने पानी भरे खड्ड में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आधे घंटे तक ट्रॉली बाहर नहीं निकाली जा सकी। बच्चे, माता और पिता तीनों की मौत के साथ कई रिश्तेदार व ग्रामीणों के मरने से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीए मोदी और सीएम योगी ने किया सांत्वना राशि का एलान

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर खेद जताते हुए मृतकों के परिवार को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सांत्‍वना राशि का एलान किया है। पीएम मोदी ने भी मृतकों के परिवार को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सांत्‍वना राशि का एलान किया है। सीएम योगी ने वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया और खुद इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारियों की ढुलाई पर सीएम ने लगाई रोक

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाद राज्य में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारियों की ढुलाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश में कहा गया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग कृषि कार्य और माल ढुलाई के लिए ही किया जाए। सवारी ढोते पकड़े जाने पर फौरन काररवाई की जाएगी।

Exit mobile version