Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा : कुरुक्षेत्र से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 21 श्रद्धालुओं की मौत, 69 घायल

Social Share

जम्मू, 30 मई। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिवखोड़ी धाम जा रहे यूपी के श्रद्धालुओं की यात्री बस जम्‍मू के अखनूर में चुंगी मोड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 69 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने यह जानकारी दी।

राजिंदर सिंह ताराने बताया कि गुरुवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से तीर्थयात्रियों को लेकर एक बस जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोरी इलाके में जा रहा था, तभी जिले के चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर बस सड़क से फिसलकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया है और घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जम्मू के पास अखनूर में हुई बस दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर जो पीड़ा हुई है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

मौके पर पहुंचे लोगों ने बस के शीशे तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला। फिर रस्सी और कुछ को पीठ पर लाद कर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों को वाहनों में सवार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर एंबुलेंस की आवाज गूंजती रही। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 90 से अधिक यात्री सवार थे। मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद मोके पर बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं।

 

Exit mobile version