Site icon Revoi.in

हरियाणा में दर्दनाक हादसा : रोडवेज बस की कार से टक्कर में 8 लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

Social Share

जींद (हरियाणा), 8 जुलाई। हरियाणा के जींद में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब हरियाणा रोडवेज की बस सामने से आ रही कार टकरा गई। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस जींद से भिवानी के लिए रवाना हुई। उधर, एक कार मुंडाल से जींद की ओर आ रही थी। बीबीपुर के पास बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों ही वाहन तेज गति से चल रहे थे।

हादसे की सूचना पर स्थानीय निवासी अपने वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की। स्थानीय लोगों के एक ग्रुप ने दावा किया कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शेष घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

हादसे की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये। बचाव अभियान में स्थानीय लोग भी पुलिस के साथ शामिल हुए। इस दौरान रोहतक के डीएसपी घटनास्थल की जांच करने के बाद अस्पताल गए। प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, इमरजेंसी की स्थिति के कारण डॉक्टर की छुट्टी रद कर दी गई और उन्हें अस्पताल में बुलाया गया।

हालंकि यह हादसा कैसे हुआ, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि वास्तव में क्या हुआ था। घायलों में जो अपेक्षाकृत स्वस्थ हैं, पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। इसके अलावा बस के यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।