Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, गोशाला में आग लगने से कम से कम 38 गायों की मौत

Social Share

गाजियाबाद, 12 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में  दर्दनाक हादसा हुआ, जब मध्यरात्रि बाद झुग्गियों में लगी आग और उसकी चपेट में गोशाला के आने से 38 गायों की जलकर मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनावनी गांव की गोशाला में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की घटना हुई। श्रीकृष्ण गोशाला के संचालक सूरज पंडित के अनुसार आगलगी के समय गोशाला में करीब 150 गायें थीं। आशंका है कि नजदीक में झुग्गियों के पास मौजूद कूड़ा फेंकने की जगह में लगी आग से लपटें गोशाला तक पहुंचीं।

घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘प्रारंभिक निरीक्षण के मुताबिक 15 से 20 मवेशियों की आग से मौत हुई है। मामले की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है और जांच जारी है।’

गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख मुनीराज जी भी मौके पर पहुंचे। बाद में इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि घटना में कुल 38 गायों की मौत हुई है। अभय कुमार मामले की जांच के लिए गठित समिति के सदस्य हैं।

करीब की झुग्गियों में आग लगने के बाद हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदिरापुरम में अहिंसा खंड-2 में झुग्गियों में रात करीब एक बजे आग लगी। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार उन्हें रात 1.17 के करीब सूचना मिली और इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रमुख अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया, ‘इन झुग्गियों में लोग आमतौर पर 5 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते हैं, जिसे वे स्थानीय रूप से खरीदते हैं। हमें पता चला है कि ऐसे 12 एलपीजी सिलेंडर फट गए। हमने 10 दमकल गाड़ियों को लगाया और आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लगा। तेज हवाओं से आग तेजी से फैली।’

Exit mobile version