खंडवा, 2 अक्टूबर। मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के अर्दला गांव में दशहरे के दिन दर्दनाक हादसा हुआ, जब देवी दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिर जाने से 13 लोग अपनी जान गंवा बैठे। मृतकों में आठ बालिकाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ट्रॉली पर 20 से 25 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
मृतकों में 8 बालिकाएं शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली को तालाब के पास पुलिया पर खड़ा किया गया था, लेकिन अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग तालाब में गिर गए। इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे। डूबते हुए लोग ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाने लगे, जिससे पास मौजूद लोग और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए शव कब्जे में ले लिए हैं। घटना की वजह जानने और जिम्मेदारों का निर्धारण करने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसे के दौरान तालाब पर दशहरे के मौके पर काफी भीड़ मौजूद थी। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक के साथ हाहाकार मच गया।
स्थानीय लोग और परिवार हादसे की भयावहता को देखकर सकते में हैं। पुलिस ने हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो सुरक्षा का ध्यान रखते हुए धार्मिक आयोजन करें। हादसे में मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
सीएम मोहन यादव ने जताई संवेदना, मुआवजे की घोषणा
इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है और उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और घायलों का नजदीकी अस्पताल में उचित इलाज कराया जाए।
खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 2, 2025
सीएम ने सभी घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और परिवारों को साहस और शक्ति प्रदान करने की कामना करते हुए मां दुर्गा से प्रार्थना की। प्रशासन और पुलिस हादसों की जांच में जुटी हुई है और प्रभावित परिवारों की सहायता सुनिश्चित कर रही है।

