मुंबई, 27 नवम्बर। महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम बड़ा हादसा हो गया, जो प्लेटफार्मों को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में करीब 10-15 लोग घायल हो गए।
फुट ओवर ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे लोग 60 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म एक और दो को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा शाम लगभग पांच बजे अचानक ध्वस्त हो गया। जो लोग ब्रिज के ऊपर खड़े थे या गुजर रहे थे, वे सीधा 60 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। गनीमत रही कि किसी ट्रेन के गुजरते वक़्त यह हादसा नहीं हुआ वरना कई लोग मारे जाते। हादसे में घायलों में से आठ लोगों की हालत काफी गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने कहा कि नागपुर मंडल के बल्हारशाह में आज शाम यह घटना घटी है। उन्होंने कहा कि यह घटना शाम 5.10 बजे घटी है, जिसमें बिज्र का प्री-कास्ट स्लैब का एक हिस्सा गिर गया है। उनके अनुसार, इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रेलवे ने किया मुआवजे का एलान
हादसे को देखते हुए रेलवे ने मुआवजे का भी एलान किया है। सीपीआरओ ने कहा है कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें एक लाख रुपये और जो सामान्य रूप से घायल हैं, उन्हें 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। सुतार ने यह भी कहा कि गंभीर रुप से घायल लोग जल्दी से ठीक हों, इसके लिए डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं।