Site icon hindi.revoi.in

गिरावट के बीच कारोबारी हफ्ते की शुरुआत, सेंसेक्स 385 अंक लुढ़का, निफ्टी 27000 के नीचे आया

Social Share

मुंबई, 16 दिसम्बर। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 384 अंक टूटकर बंद हुआ वहीं एनएसई निफ्टी भी गिरकर 24,700 के नीचे चला गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक 17 और 18 दिसम्बर को होनी है, जिसमें बैंक नीतिगत दर पर निर्णय लेगा। इसे देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया,जिससे वैश्विक बाजार में नरमी रही और इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।

सेंसेक्स 81,748.57 अंक पर बंद

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 581.84 अंक तक लुढ़क गया था। सेंकेस्स की 30 कम्पनियों में सिर्फ छह के शेयर बढ़त पर रहे जबकि 24 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 100 अंक की गिरावट

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.40 फीसदी टूटकर 24,668.25 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कम्पनियों में 15 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 35 में गिरावट रही।

इन शेयरों में रही रौनक..निवेशकों ने कमाए 62,000 करोड़ रुपये 

हालांकि ब्रॉडर मार्केट में रौनक रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी चढ़कर बंद हुए। इसी क्रम में कारोबार के दौरान रियल्टी शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली जबकि आईटी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयर भारी दबाव में दिखे।

खैर, इस आपाधापी में निवेशकों की संपत्ति करीब 62,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 460.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 13 दिसम्बर को 459.42 लाख करोड़ रुपये था।

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक में 1.28 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर 0.05 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं टाइटन का शेयर 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। अदानी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयरों में 1.25 फीसदी से 1.37% तक की गिरावट देखी गई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,335.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Exit mobile version