Site icon hindi.revoi.in

मजार को छूकर देख लो…’ CM योगी और विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Social Share

देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और देवरिया जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने के धमकी मिला है। यह धमकी ‘एमडी सेराज’ नाम की ईमेल आईडी से भेजी गई है। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, फौरन जांच शुरू कर दी।

मामला देवरिया के गोरखपुर रोड पर बने एक मजार (दरगाह) से जुड़ा है। विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने पहले शिकायत की थी कि यह मजार रेलवे के ओवरब्रिज के पास बनी है और हर साल इसका दायरा अवैध रूप से बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि बंजर जमीन और नेशनल हाइवे पर यह मजार कैसे बनी? इसका नक्शा किसने पास किया? क्या रेलवे ब्रिज के नीचे निर्माण की इजाजत दी जा सकती है? इसी मुद्दे को लेकर विधायक जून 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे और उन्होंने खुद मजार के विस्तार पर आपत्ति जताई थी।

‘मजार को छूकर देख लो’, ‘सदर विधायक को गोली मार देंगे’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाल भी बुरा कर देंगे’। यह धमकी सोशल मीडिया और एक वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में पोस्ट की गई थी, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया।

देवरिया के एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि सोशल मीडिया पर जैसे ही यह धमकी वायरल हुई, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। कमेंट बॉक्स की जांच हो रही है, IP ऐड्रेस और ईमेल आईडी की ट्रेसिंग के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version