Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट :  सक्रिय मामलों की कुल संख्या 579 दिनों में सबसे कम

Social Share

नई दिल्ली, 25 दिसंबर। वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन और डेल्मिक्रॉन की दहशत के बीच देश में शुक्रवार की रात तक 77,032 इलाजरत मरीज थे, जिनका विभिन्न अस्पतालोँ या होम आइसोलेशन में इलाज जारी है। एक्टिव मामलों की यह संख्या पिछले 579 दिनों यानी लगभग 19 माह में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न जारी नई बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम 0.22 प्रतिशत हैं, जो मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। इसके उलट स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च, 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

24 घंटे के दौरान 7,189 नए संक्रमित

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,189 नए मामले सामने आए। इस दौरान 7,286 रोगी स्वस्थ हुए जबकि केरल का 311 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 387 मौतें दर्शाई गईं। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.65 प्रतिशत है, जो पिछले 82 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। इसी क्रम में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.60 प्रतिशत है, जो पिछले 41 दिनों से एक प्रतिशत से कम हैं।

17 राज्यों में ओमिक्रॉन के 415 संक्रमितों की पुष्टि, 115 स्वस्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार की रात तक देश के 17 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन संक्रमण के 415 मामलों की पुष्टि की जा चुकी थी, जिनमें 115 मरीज स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं।

विभिन्न राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमितों का नवीनतम आंकड़ा

टीकाकरण का आंकड़ा 141 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 141.01 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। दूसरी तरफ कुल 67.10 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version