नई दिल्ली, 15 नवंबर। देश में धीमी रफ्तार से कम हो रही कोविड-19 महामारी के बीच केरल सहित छह राज्यों में अब भी कुल 85.59 फीसदी कोरोना मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। हालांकि समग्र रूप से देखें तो रविवार तक देश में कुल 1,34,096 सक्रिय मामले दर्ज किए गए, जो बीते 523 दिनों (17 महीने) में सबसे कम हैं।
केरल में अब भी नए मरीजों का दैनिक आंकड़ा 5 हजार से ऊपर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को उपलब्ध कराए गए नवीनतम आंकड़ों पर गौर करें तो केरल इकलौता राज्य है, जहां अब भी प्रतिदिन पांच हजार
6 राज्यों में 5 हजार से ज्यादा इलाजरत मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल के अलावा पांच राज्य – महाराष्ट्र (15,838), तमिलनाडु (9,616), पश्चिम बंगाल (8,062), कर्नाटक (8,026) और मिजोरम (5,424) हैं, जहां पांच हजार से ज्यादा एक्टिव केस हें। इन छह राज्यों में मिलाकर जितने एक्टिव केस हैं, उनकी कुल संख्या देशभर में इलाजरत मरीजों की 85.59 फीसदी है।
रिकवरी रेट 98.26 फीसदी, सक्रियता दर 0.39%
मंत्रालय के अनुसार रविवार को देश में 10,229 नए मामले सामने आए और 11,926 रोगी ठीक हुए जबकि केरल के 19 बैकलॉग सहित दिनभर में कुल 125 मौतें हुईं। मौजूदा रिकवरी रेट 98.26 फीसदी है जबकि एक्टिव रेट 0.39 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.12 प्रतिशत तो साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.99 प्रतिशत है, जो बीते 52 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 303 दिनों में अब तक 112.34 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें रविवार के अवकाश के दिन सिर्फ 30.20 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार 14 नवंबर तक कुल 62.46 करोड़ लोगों के कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।
कोविड टीकाकरण का विस्तृत ब्यौरा
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 14 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 10,229
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 11,926
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 125 (इनमें केरल का 19 बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,44,47,536
अब तक कुल स्वस्थ : 3,38,49,785
रिकवरी दर : 98.26%
अब तक कुल मौतें : 4,63,655
मृत्यु दर : 1.35%
इलाजरत मरीज : 1,34,096 (दैनिक गिरावट 1,822)
सक्रियता दर : 0.39%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 30,20,119
303 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,12,34,30,478
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 9,15,198
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 62,46,66,542.