Site icon Revoi.in

अफगानिस्तान में तूफानी बारिश ने मचाई तबाही, 40 लोगों की मौत, बस दुर्घटना में भी 17 मरे

Social Share

इस्लामाबाद, 16 जुलाई। पूर्वी अफगानिस्तान में तूफानी बारिश के कारण तबाही देखने को मिली। इस दौरान कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और लगभग 350 लोग घायल हो गए। एक अन्य घटना में, मुख्य राजमार्ग पर बस पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई। तालिबानी अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान अमर ने बताया कि नंगरहार प्रांत में सोमवार को आए तूफान के कारण 40 लोगों की मौत हो गई और 347 लोग घायल हो गए। प्रवक्ता के अनुसार घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रांतीय प्रवक्ता सेदिकुल्ला कुरेशी के अनुसार मृतकों में सुर्ख रोड जिले के एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं, जिनकी मौत मकान की छत गिरने के कारण हुई। परिवार के चार अन्य सदस्य घायल भी हुए हैं।

कुरेशी ने बताया कि नंगरहार प्रांत में लगभग 400 घरों और बिजली के 60 खंभों को नुकसान हुआ है। कई इलाकों में बिजली गुल है और जलालाबाद शहर में संचार सेवाएं भी प्रभावित हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तूफान ने ज्यादातर तबाही एक घंटे के भीतर ही मचाई। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि सब कुछ उड़ गया। इसके बाद भारी बारिश हुई।

काबुल-बलख मुख्य राजमार्ग पर बस पलटने से हुआ हादसा

इस बीच तालिबान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘बख्तर’ ने बताया कि बगलान प्रांत में काबुल और बलख को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक बस पलट जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।