Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ में पवित्र गुफा के पास मूसलाधार बारिश, सुरक्षाकर्मियों ने करीब 4000 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला

Social Share

श्रीनगर, 26 जुलाई। जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ में पवित्र गुफा के आसपास ऊंचे पहाड़ों में मूसलाधार बारिश के बाद सुरक्षाकर्मियों ने करीब 4000 तीर्थयात्रियों को क्षेत्र से सुरक्षित निकाला है। हालांकि गुफा के आसपास के ऊंचे पहाड़ों में भारी बारिश से एक बार फिर बाढ़ आ गई है।

तीर्थयात्रियों को पंचतरणी में सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

पवित्र गुफा के आसपास तत्काल अलर्ट जारी किया गया और 4,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा क्षेत्र से पंचतरणी में सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

पंचतरणी और गुफा के बीच अमरनाथ यात्रा स्थगित

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यहां खराब मौसम के कारण पंचतरणी और गुफा के बीच अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर पवित्र गुफा मंदिर के आसपास के पहाड़ों में तेज बारिश हुई, जिससे पास की एक धारा में भी जल स्तर बढ़ गया।

अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों को वापस पंचतरणी शिविर ले जाया गया। बारिश के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद यात्रा फिर से शुरू की जाएगी। 30 जून से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी।

Exit mobile version