Site icon hindi.revoi.in

टोरेंट पावर मध्य प्रदेश में 1,600 मेगावाट की कोयला-आधारित ताप विद्युत परियोजना विकसित करेगी

Social Share

अहमदाबाद: उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण क्षेत्रों में कार्यरत निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, टोरेंट पावर लिमिटेड को 1,600 मेगावाट के नए कोयला-आधारित विद्युत संयंत्र से दीर्घकालिक समय के लिए विद्युत खरीद हेतु एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है। यह एलओए एमपीपीएमसीएल द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में कंपनी की भागीदारी के फलस्वरूप रु. 5.829/kWh की दर पर प्राप्त हुआ है।

कंपनी मध्य प्रदेश में डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल पर एक ग्रीनफील्ड 2×800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट स्थापित करेगी और इसकी पूरी क्षमता एमपीपीएमसीएल को प्रदान करेगी। पावर प्लांट के लिए आवश्यक कोयले की व्यवस्था एमपीपीएमसीएल द्वारा कोयला मंत्रालय की शक्ति नीति के तहत की जाएगी। यह परियोजना पीपीए के निष्पादन की तिथि से 72 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी। इस परियोजना में लगभग 22,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है और यह टोरेंट समूह द्वारा पावर क्षेत्र में किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।

यह परियोजना अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी पर आधारित होगी, जो अत्यधिक कुशल है और पारंपरिक विद्युत संयंत्रों की तुलना में कार्बन उत्सर्जन को काफी कम करती है। टोरेंट पावर के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री जिनल मेहता ने कहा, “टोरेंट पावर द्वारा किया जा रहा यह निवेश वर्ष २०३२ तक ८० गीगावाट अतिरिक्त कोयला-आधारित बिजली क्षमता प्राप्त करने के भारत सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह देश के आर्थिक विकास में भी सहायक होगा और ग्रिड को स्थिर करने के लिए आवश्यक बेस लोड क्षमता में वृद्धि करेगा।”

यह परियोजना निर्माण प्रक्रिया के दौरान लगभग ८,००० से १०,००० प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेगी। परियोजना के चालू होने के बाद इसके संचालन के दौरान १,५०० प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की भी उम्मीद है। इस बिजली क्षमता के जुड़ने से टोरेंट पावर की कुल लॉक-इन उत्पादन और पंप भंडारण क्षमता क्रमशः ~9.6 GWp और 3 GW हो जाएगी; जिसमें 4.9 GWp की स्थापित उत्पादन क्षमता और नवीनीकरणीय परियोजनाओं की ~3.1 GWp की विकासाधीन क्षमता, 1.6 GW की तापीय क्षमता और 3 GW की पंप भंडारण क्षमता शामिल है।

Exit mobile version