Site icon hindi.revoi.in

टोरेंट समूह के यूएनएम फाउंडेशन की इकोलॉजिकल रिन्यूअल की दिशा में बडी छलांग : 69 तालाबों के रखरखाव के लिए 6 MoU पर किए हस्ताक्षर

Social Share

अहमदाबाद, 23 सितम्बर। टोरेंट समूह की धर्मार्थ शाखा यूएनएम फाउंडेशन ने मंगलवार को अपनी ‘प्रतिति’ पहल के अंतर्गत एक नया सीमाचिह्न स्थापित करते हुए अहमदाबाद और गांधीनगर जिलों में 20 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले 69 तालाबों के संरक्षण का संकल्प लिया।

समझौता ज्ञापन में ये 6 निकाय शामिल

यूएनएम फाउंडेशन ने इन शहरों और कस्बों में लगभग 20,29,036 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इन तालाबों के संरक्षण के लिए छह स्थानीय निकायों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन स्थानीय निकायों में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी), गांधीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएमसी), अहमदाबाद जिला पंचायत, गांधीनगर जिला पंचायत, कलोल नगर पालिका और मानसा नगर पालिका शामिल हैं।

गृह मंत्री शाह की उपस्थिति में MoU का आदान-प्रदान

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चल रहे “स्टार्टअप कॉन्क्लेव – 2025” के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा गांधीनगर लोकसभा से माननीय सांसद श्री अमितभाई शाह की उपस्थिति में में टोरेंट समूह के निदेशक श्री जिनल मेहता ने अहमदाबाद शहर की माननीय महापौर श्रीमती प्रतिभाबेन जैन के साथ MoU का आदान-प्रदान किया।

सीएम भूपेंद्रभाई पटेल सहित राज्य के कई मंत्रीगण उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम में गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल, गुजरात सरकार के माननीय स्वास्थ्य एवं पररवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं न्याय मंत्री श्री ऋषिकेशभाई पटेल, श्री बलवंतसिंह राजपूत, माननीय मंत्री उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, कुटीर, खादी एवं ग्रामीण उद्योग, नागरिक उड्डयन, श्रम एवं रोजगार श्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, माननीय मंत्री सहकारिता, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, कुटीर, खादी एवं ग्रामीण उद्योग, नागरिक उड्डयन तथा श्री प्रफुलभाई पनशेरिया, माननीय राज्य मंत्री, प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा, उच्च शिक्षा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये समझौता ज्ञापन इन महत्वपूर्ण जल निकायों के रखरखाव के लिए यूएनएम फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। जिसमें प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्रों को पुनर्जीवित करना, शहरी परिवेश को बेहतर बनाना और सामुदायिक गौरव को बढ़ाना इत्यादि शामिल है। नागरिक दृष्टिकोण और कॉरपोरेट उत्तरदायित्व को एक साथ लाते हुए, ये समझौता ज्ञापन शहरी क्षेत्रों में पारिस्थितिक नवीनीकरण के लिए यूएनएम फाउंडेशन की रणनीति का समर्थन करते हैं, साथ ही फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त हैं।

यूएनएम फाउंडेशन की उपाध्यक्ष सुश्री सपना मेहता ने इस समझौता ज्ञापन की जानकारी देते हुए बताया, ‘यह समझौता पारिस्थितिक नवीनीकरण की दिशा में हमारी सामूहिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह व्यापक स्तर पर पारिस्थितिक प्रणालियों को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह हमारे समुदायों को बनाए रखने वाली प्राकृतिक संपत्तियों को पुनर्स्थापित, संरक्षित और सम्मानित करने की हमारी स्थायी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’

सुश्री मेहता ने आगे कहा, ‘यूएनएम फाउंडेशन में हम मानते हैं कf हरित और जलीय क्षेत्रों को पुनर्स्थापित और संरक्षित करना नागरिक के रूप में हमारी जिम्मेदारी है। शहरी क्षेत्रों में हरित क्षेत्रों को बढ़ाने के हमारे प्रयासों में फाउंडेशन की मदद करने के लिए यूएनएम फाउंडेशन गुजरात सरकार, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी), गांधीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएमसी), अहमदाबाद जिला पंचायत, गांधीनगर जिला पंचायत, कलोल नगर पालिका और मानसा नगर पालिका के सत्ताधीशों एवं अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।’

सार्वजनिक पार्कों और तालाबों के विकास के लिए भारत में सबसे बड़ी निजी पहल

यूएनएम फाउंडेशन की ‘प्रतिति’ पहल, पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी सार्वजनिक पार्कों और तालाबों के विकास और रखरखाव हेतु भारत में सबसे बड़ी निजी पहल है। अब तक अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत और दमन शहरों में 13 सार्वजनिक उद्यानों और दो तालाबों में मिलाकर लगभग 50 हेक्टेयर (लगभग 5 लाख वर्ग मीटर) विश्वस्तरीय हरित क्षेत्र विकसित और अनुरक्षित किए जा चुके हैं। इन सार्वजिनक स्थलों पर प्रस्तावित लगभग 60 लाख लोग आते हैं।

प्रतिति पहल को महाराष्ट्र तक विस्तारित करने की योजना पर चल रहा काम

वर्तमान में निर्माणाधीन 69 और तालाबों और अन्य सार्वजनिक उद्यानों के रखरखाव की प्रतिबद्धता के साथ, यूएनएम फाउंडेशन नागरिकों के लिए कुल 28.44 मिलियन वर्ग मीटर क्षेत्र में सार्वजनिक पार्कों और तालाबों का विकास और रखरखाव करेगा। अब निकट भविष्य में प्रतिति पहल को महाराष्ट्र तक विस्तारित करने की योजना पर काम चल रहा है।

यूएनएम फाउंडेशन की ये हैं विशेषताएं

यूएनएम फाउंडेशन का नाम टोरेंट ग्रुप के संस्थापक श्री यू.एन. मेहता के नाम पर रखा गया है। यह मेहता परिवार का एक धमाार्थ संगठन है। यह कला, संस्कृति, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, रोगार क्षमता में वृद्धि, पर्यावरण संरक्षण और शहरी नवीनीकरण पर केंद्रित धर्मार्थ गतिविधियां संचालित करता है। यूएनएम फाउंडेशन को आर्थिक सहयोग मेहता परिवार और टोरेंट ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा प्रदान किया जाता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत, ‘रीच’ पहल 2,000 से अधिक गांवों के 1.8 लाख से अधिक बच्चों की स्वास्थ्य सेवा और पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करती है। ‘शिक्षा सेतु’ पहल शिक्षा और ज्ञान विकास पर केंद्रित है, जो स्कूली बच्चों की सीखने की जरूरतों और बुमनयीदी ढांचे की जरूरतों को पूरा करती है। इससे 112  से अधिक गांवों के 117 स्कूलों के 30,000 से अधिक छात्र लाभान्वित होते हैं। यह फाउंडेशन “अभिव्यक्ति – सिटी आर्ट्स प्रोजेक्ट” के तहत कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है, जो अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट और भुज में संचालित एक शहरी कला परियोजना है, जो दृश्य कला, नाटक, नृत्य, संगीत क्षेत्र के उभरते कलाकारों को एक मंच प्रदान करती है तथा कला के विभिन्न रूपों को जनता के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराती है।

Exit mobile version